Alumni NAAC NIRF AQAR विशेष आवश्यकता संपर्क सूत्र

हमारे आदर्श एवं उद्देश्य

university logo university logo

स्वदेश, स्वधर्म, स्वतंत्रता और स्वाभिमान के लिये सर्वस्व निछावर करने वाले राष्ट्रनायक परमवीर महाराणा प्रताप का उज्ज्वल प्रदीप्त चरित्र हमारा आदर्श है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के श्रीमुख से निःसृत-
'जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी'
और पुण्य प्रताप महाराणा प्रताप का यह उद्‌घोष कि-
'जो हठि राखे धर्म को तिहि राखै करतार'
हमारे सदा स्मरणीय बोधवाक्य हैं। शिक्षा परिषद्‌ और महाविद्यालय को राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप के नाम पर स्थापित करने के पीछे यही स्पष्ट उद्देश्य और प्रयोजन है कि इन संस्थाओं में अध्ययन-अध्यापन करने वाला युवा आधुनिक ज्ञान-विज्ञान एवं कला की कालोचित शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ अपने देश और समाज के प्रति सहज निष्ठा और अटूट श्रद्धा का भी पाठ पढ़े।

प्राचार्य जी

university logo

डॉ० राव 7 संस्थाओं के संस्थापक हैं तथा विभिन्न संस्थाओं में सदस्य नामित हैं जिनमें सदस्य कार्यकारिणी, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ: सदस्य, साधारण सभा, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ; सदस्य, अधिशासी समिति, महायोगी गोरक्षनाथ शोधपीठ, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुरः सदस्य कार्यपरिषद्, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर आदि प्रमुख हैं।

आप 2005 से महाराणा प्रताप स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, जंगल धूसड़, गोरखपुर के संस्थापक प्राचार्य है।
सम्प्रति आप कुलसचिव, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम, गोरखपुर में अपनी सेवा दे रहे हैं।

कार्यक्रम

    No notifications found

महाराणा प्रताप महाविद्यालय : एक परिचय

शिक्षा के प्रयास को लोक जागरण एवं राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का सशक्त माध्यम स्वीकार करते हुए ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज ने शैक्षिक दृष्टि से अत्यन्त पिछड़े पूर्वी उत्तर प्रदेश के केन्द्र एवं अपनी कर्मस्थली गोरखपुर में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की शिक्षण संस्थाओं को संचालित करने हेतु महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद्‌ की १९३२ ई० में स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अविस्मरणीय भूमिका की नींव रखी। महाराणा प्रताप महाविद्यालय, जंगल धूसड ..।


योगिराज बाबा गम्भीरनाथ निःशुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र,
जंगल धूसड़, गोरखपुर
योगिराज बाबा गम्भीरनाथ सेवाश्रम,
जंगल धूसड़, गोरखपुर
Birds Eye Views