डॉ० प्रदीप कुमार राव
प्राचार्य
महाराणा प्रताप महाविद्यालय, जंगल धूसड़
About
डॉ० प्रदीप कुमार राव का जन्म 1 मई 1970 को देवरिया जनपद के नगवाँ गाँव में हुआ। आपकी सम्पूर्ण शिक्षा-दीक्षा श्रीगोरक्ष भूमि पर सम्पन्न हुई। आपका अध्यापन अनुभव 27 वर्ष का है तथा आपने 12 पुस्तकों का लेखन एवं 9 पुस्तकों का सम्पादन किया है। डॉ० राव ने 14 से अधिक राष्ट्रीय संगोष्ठियों का संयोजन तथा 27 से अधिक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों की अध्यक्षता किया है साथ ही आपके 45 से अधिक शोध-पत्रों का प्रकाशन हुआ है। सन् 2007 से विमर्श (वार्षिकी). सन् 2009 से मानविकी (अर्द्ध वार्षिकी) तथा सन् 2010 से शोध संचयन (अर्द्ध वार्षिकी) जैसे ख्यातिलब्ध शोध पत्रिकाओं का सम्पादन करते आ रहे हैं।
डॉ० राव 7 संस्थाओं के संस्थापक हैं तथा विभिन्न संस्थाओं में सदस्य नामित हैं जिनमें सदस्य कार्यकारिणी, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ: सदस्य, साधारण सभा, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ; सदस्य, अधिशासी समिति, महायोगी गोरक्षनाथ शोधपीठ, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुरः सदस्य कार्यपरिषद्, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर आदि प्रमुख हैं। आप 2005 से महाराणा प्रताप स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, जंगल धूसड़, गोरखपुर के संस्थापक प्राचार्य है। सम्प्रति आप कुलसचिव, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम, गोरखपुर में अपनी सेवा दे रहे हैं।